कुशीनगर (प्रभात):शानिवार सुबह हाटा से विधायक पवन केडिया लखनऊ से लौटते समय बस्ती जिले में सड़क हादसे में बाल-बाल बचे उनकी गाड़ीे स्कार्पियो को पिछले हिस्से में नुकसान पहुँचा है,परन्तु इसी दौरान एक साईकल से जा रहा व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया जहाँ उसकी मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार हाटा से बीजेपी बिधायक पवन केडिया लखनऊ से लौट रहे थे उनकी गाड़ी बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के अमहट पुल के पास उनकी गाड़ी स्कार्पियो को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे वह बाल-बाल बचे तथा दुर्घटना करने के बाद ट्रक चालक तेजी से भागने लगा इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से साइकिल से जा रहे पारस 50 वर्षीय को कुचल दिया इससे पारस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई .तथा बेकाबू ट्रक को आगे पकड़ लिया गया पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को अपने कब्जे में ले जांच शुरू कर दिया है.