Wednesday, January 22, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकमिश्ननर व डीआइजी ने किया कुशीनगर का दौरा

कमिश्ननर व डीआइजी ने किया कुशीनगर का दौरा

कुशीनगर (प्रभात): शानिवार को गोरखपुर से कमिश्ननर अनिल कुमार व डीआइजी एन चौधरी ने जिले प्रशासनीक अधिकारिओ संग सीएम योगी आदित्यनाथ के 25 मई को कुशीनगर में सम्भावित दौरे को लेकर तैयारियो का जायजा लिया तथा पुलिस तथा प्रशासन की तैयारियों की भी समीक्षा की तथा इससे जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश भी दोनों अधिकारीयो ने जिला प्रशासन व जिला पुलिस को दिया.
अधिकारीयो की पुरी टीम कसया क्षेत्र के गांव मैनपुर मुसहर बस्ती भी गयी जहाँ सीएम योगी का हेलीकाप्टर उतरेगा.
इस दौरान जिले के डीएम,एसपी,एसएसपी, कसया एसडीएम,सीओ,एसओ कसया व अन्य जिले के अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular