कुशीनगर (प्रभात):जिले में आये दिन होने वाले प्रदर्शन, राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने को लेकर शन्ति व्यस्था बनाये रखने का हवाला देते हुये सोमवार को एडीएम कृष्णालाल तिवारी ने पुरे जनपद में धारा 144 लागु कर दिया.
अब जिले में किसी प्रकार के धरना प्रदर्शन जुलूस निकालने के लिये प्रशासन से अनुमति लेनी आवश्यक होगी वही रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन कुछ अन्य जगहों को छोडकर 5 लोगो के इकट्ठा होने पर मनाही होगी.
अगर कोई व्यक्ति या संगठन ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध धारा 188 के तहत कारवाही होगी तथा जिले में धारा 144 14 जून तक प्रभावी रहेगा.