कुशीनगर (प्रभात): शासन स्तर से नेबुआ नौरगिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गाँव में 60 करोड़ की लागत से 132 केविए विधुत उपकेंद्र बनाने की मंजूरी दे दी है.जिससे वर्तमान में राजापाकड उपकेंद्र से मिलने बिजली मिलती है परन्तु नया पावर स्टेशन बनने के बाद नेबुआ नौरगिया क्षेत्र की हजारो लोगो को फायदा मिलेगा.
शासन से अनुमति के बाद पावर कारपोरेशन के प्रवंध निदेशक ने 19 मई को 132 केवीए का नया पावर स्टेशन निर्माण का स्वीकृति पत्र जारी कर दिया.
जहा आने वाले दिनों कार्य पवार स्टेशन बनाने के क्रम में कार्य प्रारम्भ हो जायेगा.