कुशीनगर (प्रभात):मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 25 मई को कुशीनगर जनपद कसया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मैनपुर गाँव में सीएम आगमन को लेकर तैयारी जोरो पर चल रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ के सभी कार्यक्रम मैनपुर गाँव में संप्न्न होगे इसके लिये प्रशासनीक अमला रविवार को भी जमा रहा साथ ही कुशीनगर से सांसद राजेश पाण्डेय, जिले के सभी बीजेपी विधायक,बीजेपी नेता व डीएम,एसपी के साथ बैठक कर तैयारीयों के समंध में चर्चा कर मौके पर जा कर तैयारी का जायजा लिया मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर को उतरने के लिये गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में हेलिपैड की व्यस्था की गयी है.
सीएम योगी 25 मई को मैनपुर गाँव के (मुसहर बस्ती) में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ इंसेफ्लाइटिस उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीकाकरण का शुभारंभ कर जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
Best news of khusinagar news
धन्यवाद…अमित जी,