Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार पडरौना में मंदिर के पुजारी और पत्नीं की गला’ काटकर निर्मम हत्या

पडरौना में मंदिर के पुजारी और पत्नीं की गला’ काटकर निर्मम हत्या

0
676

कुशीनगर (प्रभात):पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बेतिया गाँव में स्थित शिव मंदिर के पुजारी सहित पत्नी की गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है और इसका आरोप पुजारी के भाई पर लगा है.

मिली जानकारी के अनुसार बेतिया गाँव के ही शिव मंदिर पर पुजारी जयप्रकाश अपनी पत्नी व माँ के साथ रहते थे उनके छोटे भाई पुरषोत्तम का मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था बताया जा रहा है की इसी मामले को लेकर मंदिर के पुजारी जयप्रकाश कोतवाली पुलिस से मिले थे परन्तु कोई कारवाही नहीं हुई.

लोगो का आरोप है की पुरषोत्तम मंदिर के पुजारी पद पर काबिज होना चाह रहे थे तथा मंदिर की जमीन पर उनकी नजर लगी हुई थी.

Advertiseing

बरहाल मृतक पुजारी की माँ ने थाने में हत्या की तहरीर दे दी है जिसकी जाँच पुलिस कर रही है.

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS