कुशीनगर (प्रभात):पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बेतिया गाँव में स्थित शिव मंदिर के पुजारी सहित पत्नी की गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है और इसका आरोप पुजारी के भाई पर लगा है.
मिली जानकारी के अनुसार बेतिया गाँव के ही शिव मंदिर पर पुजारी जयप्रकाश अपनी पत्नी व माँ के साथ रहते थे उनके छोटे भाई पुरषोत्तम का मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था बताया जा रहा है की इसी मामले को लेकर मंदिर के पुजारी जयप्रकाश कोतवाली पुलिस से मिले थे परन्तु कोई कारवाही नहीं हुई.
लोगो का आरोप है की पुरषोत्तम मंदिर के पुजारी पद पर काबिज होना चाह रहे थे तथा मंदिर की जमीन पर उनकी नजर लगी हुई थी.
Advertiseing
बरहाल मृतक पुजारी की माँ ने थाने में हत्या की तहरीर दे दी है जिसकी जाँच पुलिस कर रही है.