Friday, April 25, 2025
Homeकुशीनगर समाचारडीएम ने प्रधान के खात़ा को कराया सीज और सेक्टरी को किया...

डीएम ने प्रधान के खात़ा को कराया सीज और सेक्टरी को किया निलंबित

कुशीनगर (प्रभात):नेबुआ-नौरगिया विकास खण्ड के रायपुर फुलवारीया में शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने में धाधली करने और मानक के विपरीत कार्य कराने पर प्रथम दृष्टया रिपोर्ट पर कारवाही करते हुये डीएम आन्द्रा वामसी ने प्रधान अजिमुन नेशा के वित्तीय अधिकार सीज करते हुए सचिव भरत प्रसाद को निलंबित कर दिया है.

मिले शिकायत के आधार पर डीएम आन्द्रा वामसी ने जाँच कर आख्या देने के लिये मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला परियोजना समन्वयक ब्रजेश नाथ तिवारी व तकनीकी सलाहकार सोनू कुमार ने गांव में शौचालयों के भौतिक सत्यापन के लिये भेजा था जहा जांच में मिला कि सभी नवनिर्माण शौचालय अधूरे हैं तथा मानक के विपरीत है जहा दो टंकी होनी चाहियें वहा केवल एक ही बना है साथ ही किसी भी शौचालय में पानी का टंकी नहीं बना है वहीं शौचालयों का निर्माण भारी जल जमाव के बीच घर से दूर बनाया गया है.

जिस पर कारवाही करते हुये डीएम आन्द्रा वामसी ने वित्तीय अधिकार सीज करते हुए सचिव भरत प्रसाद को निलंबित कर दिया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular