कुशीनगर :बुधवार को हेतिमपुर टोल प्लाजा पर NHAI द्वारा नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन एसपी यमुना प्रसाद ने किया इस दौरान एडीएम के.एल तिवारी,हाटा विधायक पवन केडिया,हाटा नगर पालिका चेयरमैन,मोहन वर्मा,एसडीएम हाटा,सीओ,एव हाटा कोतवाली निरीक्षक तथा NHAI के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.