कुशीनगर :शनिवार देर शाम को कसया में बनें कांशीराम आवास से एक युवती का शव बरामद हुआ जिसकी बेरहमी से ईंट से सिर कूच कर की गई है थी युवती के शव के पास ही युवक का भी शव पड़ा मिला.मामला सामने आने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार कांशीराम आवास के ब्लाक 9 में रहने वाले हरिश्चंद्र मद्धेशिया की पुत्री शाम को करीब 7 बजे जल्द ही आने की बात कहकरर बाहर गयी परन्तु काफ़ी समय बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटी.कुछ समय बाद कमरा नंबर 99 में फर्श पर पड़े युवक युवती के शव देखे जहा युवती की सिर कूच कर हत्या की गई थी, जबकि युवक का शव भी उसके बगल में पड़ा था.
वहीं युवती के शव के पास में ही खून लगी ईंट पड़ी थी युवक के जेब से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान रामसागर निवासी परवरपार टोला भगवानपुर थाना रामकोला के रूप में हुई है पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है.