कुशीनगर :रविवार को कमिशनर अनिल कुमार, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी और सांसद राजेश पाण्डेय ने निर्माणाधीन चल रहे कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण किया जहां निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने पत्रकारों को बताया की कुशीनगर इंटरनेशनल एअरपोर्ट से जून 2018 में उड़ान शुरू होने की उम्मीद है.
इसके लिये लगातार सरकार व प्राशानिक स्तर पर प्रयाश किया जा रहा है वहीं एक प्राइवेट विमान कम्पनी इंडिगो’ ने उड़ान शुरू करने के लिये इच्छा जाहिर की है. सरकार रीजनल कनेक्टिविटी बिड जारी करने जा रही है, भारत सरकार की ट्रांसपोर्ट टूरिज्म एंड कल्चरल कमेटी ने इसकी संस्तुति कर दी है.
वहीं कार्य प्रगति के बारे में बताते हुऐ कहा की एयर ट्रैफिक कंट्रोल का कार्य तेजी से चल रहा है जो मई में पूरा कर लिया जाएगा. वर्तमान टर्मिनल बिल्डिंग में पोर्ट केबल लगा कर उपयोग में लिया जा सकता है तथा रनवे पर लाइटिंग का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है.
सरकार का प्रयाश है की विमानों की उड़ान की जल्द शुरू हो जिससें यहाँ आने वाले पर्यटकों को सुबिधा प्राप्त होगीं.
निरीक्षण के दौरान बीजेपी के जिलाअध्यक्ष जय प्रकाश शाही, रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध , सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह और जिला संयोजक शक्ति राव चंदेल तथा अन्य लोग मौजदू रहे.