कुशीनगर :तुर्कपट्टी क्षेत्र के ग्राम पंचायत झनकौल के प्राथमिक विद्यालय के प्रागण में आयोजित सैनिक दिवस प्रतियोगिता के आयोजक इंजीनियरिंग ग्रूप के युवाओं द्वारा हर साल के भाती इस वर्ष भी समान्य ज्ञान प्रतियोगिता सैनिक दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया है जिसमे कक्षा 2 से 12 तक के छात्र एवं छात्रों ने भाग लिया है.e
इस प्रतियोगिता में आल ओभर के छात्र एवं छात्रों को एक सायकिल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा एवं 33 वे स्थान के छात्र एवं छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा इस प्रतियोगिता का रिजल्ट 14 जनवरी को एंव पुरस्कार वितरण समारोह 15 जनवरी को प्रथमिक विद्यालय के प्रागण में किया जायेगा। सैनिक दिवस प्रतियोगिता के आयोजक मु0 अकरम अली, इजहारूल हक, अफरोज अली, दिलशाद अली, इकराम अली, सफीर आलम, नफीस आलम, अफरोज अली, जमाल आलम, शदाब आलम, शहीद, एमामुल, गुड्डू, सैफ अली, विनाय शार्म वृजेश कुमार आदि ने सही तरिके से छात्र एवं छात्रों को परिक्षा सम्पन्न कराया।
इस प्रतियोगिता के संरक्षक मु0 कलाम सिद्दीकी, पुर्व बी0 डी0 सी 0 शमसेर अली, एंव नूर आलम अंसारी,समिउल्लाह शेख वहीद आलम, इन्द्रजीत प्रसाद एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे.
रिपोर्ट-नूर सलाम