कुशीनगर : रविवार सुबह पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव दुलदुलिया में बिजली गिरने से अपने खेत में धान की रुपाई में लगे किसान की दर्दनाक मौत खेत में हो गयी.सूचना पर पहुची तहसीलदार ने पुलिस को बुला कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया.
बताया जा रहा है की दुलदुलिया गाँव के कयास कुशवाहा कुशवाहा सुबह बारिश होता देख खेत में धान की रुपाई करने में जुट गये जहां गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक के परिवार में पत्नी, पांच बेटियों तथा एक पुत्र है जिनमें बड़ी लड़की को छोड़ सभी नाबालिग है बड़ी लड़की की भी अभी शादी नहीं हुआ है.वहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार एसपी विश्वकर्मा ने कहा कि मृतक किसान के परिजनों को किसान दुर्घटना की अहेतुक राशि शीघ्र दिला दी जाएगी.