कुशीनगर :रविवार को हनुमानगंज क्षेत्र के ग्राम बोधीछपरा में मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.बच्ची साइकिल से अपने भाई को लेकर घर जा रही थी कि ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई.सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.
जानकारी के अनुसार हनुमानगंज क्षेत्र के ग्राम बोधीछपरा निवासी अंगद यादव की बेटी सिंधु अपने छोटे भाई को साइकिल पर बिठाकर कुछ सामान लेने मानव रहित रेलवे क्रासिंग के पास दुकान पर जा रही थी.बच्चों के खेलते देख वह भी खेलने लगी.उसके बाद छोटे भाई के साथ घर जाने के लिये साइकिल से निकलने लगी.
तभी बोधीछपरा मिट्टी गिराने जा रही ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आ गई लोगो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड्डा ले जाया गया परन्तु अस्पताल तक पहुचते-पहुचते उसकी मौत हो गई थी.