कुशीनगर: कसया थाना के डिघवा खुर्द में बुधवार को एक विधवा औरत का चाकू घोपकर बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार डिघवा खुर्द में लगभग 50 वर्षीय विधवा महिला अपने घोटा पर रात में सो रही थी। सुबह जब छोटा पुत्र वहा पंहुचा तो द्वारजे पर लगी टाट हटी थी तथा माँ खून से लतफत पड़ी थी पुलिस मामले की जाच कर रही है।महिला के दो पुत्र है बड़ा रोजगार के सिलसिले में बाहर है तथा छोटा अपनी माँ के साथ गाँव में रहता था।