कुशीनगर :शनिवार दोपहर तमकुहीराज से विधायक अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश में यूपी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग,उच्च शिक्षा चयन सेवा आयोग तथा माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग का गठन न होने तथा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में विफल होने,प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था व किसानों की बदहाली आदि मुद्दों को लेकर
आज वाराणसी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर उनका जमकर विरोध प्रदर्शन करने पर वाराणसी के लहुराबीर चौराहे से गिरफ्तार कर वाराणसी सेंट्रल जेल भेजा गया.
इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद राजेश मिश्रा,पूर्व विधायक अजय राय,युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव/औरंगाबाद विधायक आनन्द शंकर सिंह,जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों ने गिरफ्तारी दिया।
अपने व्यान में विधायक ने कहा की प्रदेश में नौजवानों के रोजगार को खत्म करने वाली इस सरकार द्वारा महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में पहले से निर्धारित परीक्षा को रद्द कर भाजपा का कार्यक्रम करवाया जाना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है।यह सरकार लोकतंत्र की हत्यारी सरकार है।