कुशीनगर :बुधवार को विशुनपुरा थाने के बांसगांव के टोला खैरवा और बैकुंठपुर से दिन में सीओ रामकृष्ण तिवारी ने सूचना पर छापामारी कर बालू के अवैध खनन कर रहे सात ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर सीज करा दिया. इससे अवैध रूप खनन करा रहे लोगो हड़कंप मचा हुआ है.
एसपी यमुना प्रसाद के सख्त रुख के कारण बालू का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सीओ ने अभियान चला कर कारवाही की गुप्त सूचना के आधार पर कि बैकुंठपुर और बांसगांव के आसपास बालू माफियाओ द्वारा अवैध रूप से खनन करने की शिकायत पर सीओ रामकृष्ण तिवारी एव एसओ विशुनपुरा कृष्ण कुमार को साथ लेकर दोनों जगहों पर छापामारी किये.
जहां कारवाही में बैकुंठपुर से चार तथा नैनहा में तीन ट्रैक्टर-ट्राली बालू के अवैध खनन पर पाई गई तत्काल सीओ ने सभी बालू लदी गाड़यिों को एसओ विशुनपुरा को सीज कर खनन एक्ट के तहत कारवाई करने का निर्देश दिया.