कुशीनगर : पालीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगने के बाद भी दुकानों पर पालीथिन का प्रयोग जोरों पर चल रहा है इसी को देखतें हुये अब प्रशासन की तरफ से सख्ती करते हुये जुर्माना लगाने के साथ-साथ मुक़दमा दर्ज करने का चेतावनी दिया जा रहा है.
शनिवार को कप्तानगंज एसडीएम प्रमोद कुमार , नगरपालिका के ईओ प्रेम शंकर गुप्त को साथ लेकर कस्बे में दुकानों पर छापेमारी की जहा 10 दुकानों में पालीथिन का प्रयोग होते पाया गया जिस पर एसडीएम ने सभी को फटकार लगाते हुए एक-एक हजार रुपये जुर्माना लगाकर वसूला तथा आगे से पालीथिन का प्रयोग करते पाया गया तो मुकदमा भी दर्ज कराने की बात कही.