कुशीनगर :गुरुवार सुबह रामकोला थानाक्षेत्र के गाँव पिपरा खुर्द में एक बंगाली डॉक्टर की हत्या का मामला सामने आया है जो वह विगत कई वर्षो से गाँव और आस-पास के लोगों को ईलाज करता था.हत्यारों ने उसकी हत्या कर बाहर मच्दानी लगे बिस्तर में लेटा दिया था.
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के रानाघाट निवासी तनमन घोष विगत कई वर्षो से पिपरा खुर्द गांव के पास नहर पर किराए के मकान में आवास और क्लिनिक भी था जहां मरीज देखता था जो आस-पास के लोगों के लिये प्राथमिक उपचार में फ़ायेदेमंद था.आवश्यकतानुसार घर भी पहुंचकर इलाज करता था.
आज सुबह वहा पहुचे आस-पास के लोगों ने डॉक्टर की खून से लथपथ शव मच्दानी लगे बिस्तर में देखा तथा पुलिस को जानकारी दी सूचना पर पहुची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से जाँच में जुटी हुई है.