कुशीनगर :गुरुवार को कसया थानाक्षेत्र के बैजनाथपुर गाँव के नजदीक एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को असलहा दिखाकर तीन बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये, बाइक और लैपटाप लूट कर फ़रार हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार कसया क्षेत्र के गांव जिगना निवासी शमशेर शिवपुर बाजार में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते है।जहाँ ग्राहकों को भुगतान के लिये भारतीय स्टेट बैंक पड़रौना शाखा से ढेड़ लाख रुपये निकाल कर केंद्र जा रहे थे।
तभी बैजनाथपुर गांव के समीप पीछे लगे बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने संचालक की बाइक रोक कर पिस्टल सटा कर संचालक से डेढ़ लाख रुपये बाइक व लैपटॉप भी लूट कर फरार हो गए।
Advertiseing
वही सूचना पर पहुची पुलिस ने संचालक के बताये बदमाशो की हुलिये के आधार पर जाँच कर रही है।