Friday, May 9, 2025
Homeकुशीनगर समाचारदो लग्जरी गाडीयों से अवैध शराब सहित चार शराब तस्कर गिरफ्तार

दो लग्जरी गाडीयों से अवैध शराब सहित चार शराब तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर :मुखबीर की सूचना पर हाटा कोतवाली पुलिस ने बाघनाथ चौराहे से दो लग्जरी वाहनों से 350 बोतल हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद किया गया है साथ ही तस्करी में लिप्त चार तस्करों को पकड़ा गया जो मूलतः हरियाणा राज्य के रहने वाले है.

गिरफ्तार व्यक्तिओ के नाम 1- धर्मेन्द्र पुत्र जगदीश बैरागी निवासी गुभाना थाना बहादुरगंज हरियाणा,2- सागर बाल्यान पुत्र रामपाल निवासी मजारी थाना बादली जनपद जज्जर हरियाणा,3- यासिन पुत्र बलवान निवासी गुभाना थाना बहादुरगंज हरियाणा और नीरज पुत्र धरम सिंह निवासी करार थाना मुथल जनपद सोनीपथ हरियाणा है.पुलिस ने इनके विरुध धोकाधडी,और आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular