कुशीनगर : शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे कोतवाली पडरौना क्षेत्र के गाँव रामपुर में अचानक लगी आग से तीन घर तथा घरों में रखा बर्तन, कपड़ा, अनाज सभी जलकर राख हो गए।
सुबह ठंड के वजह से कई लोग उन घरों में सो रहे थे लोगों के शोरगुल सुन किसी तरह वहाँ से निकले।
ग्रामीणों ने काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया तथा सूचना पर पहुँची फायर सर्विस की गाड़ी ने बची आग को बुझाने में सहयोग किया।
जिन तीन लोगों के नुकसान हुआ है उनमें घनश्याम खरवार, मनिरका खरवार तथा छागुर खरवार शामिल है, पीड़ितों के अनुसार भारी पैमाने पर नुकसान हुआ है तथा उन्होंने शक जताया है कि यह आग किसी ने जानबूझ कर लगाया है।
वहीं मटीहानिया बुजुर्ग के ग्राम प्रधान सुशील श्रीवास्तव ने मौके पर पहुँच नुकसान को देखा तथा राजस्व विभाग के लेखपाल को हुए नुकसान के बारे में बताया।तथा एसडीएम सदर को कई बार फ़ोन से संपर्क करने की कोशिस की परन्तु एसडीएम द्वारा फ़ोन नही उठाया गया।
ख़बर लिखे जाने तक राजस्व विभाग की तरफ से कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर कोई नही पहुँचा था।