Friday, May 9, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकसयाकुशीनगर एयरपोर्ट - पीएम मोदी के संभावित दौरे को देखते हुये अधिकारियों...

कुशीनगर एयरपोर्ट – पीएम मोदी के संभावित दौरे को देखते हुये अधिकारियों की दौड़ भाग शुरू….

कुशीनगर : कुशीनगर में बन रहे अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घघाटन के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ सकते है हालांकि अभी इस बारे पीएमओ की तरफ से जिला प्रशासन को कोई आधिकारिक सूचना नही मिली है लेकिन इस बारे सुगबुगाहट शुरू हो गयी है कि पीएम मोदी आ सकते है इस कार्यक्रम के लिये कुछ दिन पूर्व कुशीनगर समेत आस-पास के सांसदों का प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री से मिल कुशीनगर आकर एयरपोर्ट के उद्धघाटन करने का आग्रह कर चुका है।

जिसके बाद चुनावी साल में प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे को देखते हुये रविवार को जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ,कसया के जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पाण्डेय के साथ एयरपोर्ट का दौरा किया तथा कार्य मे तेजी लाते 15 दिनों के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया।अब आप सोच रहे होंगे कि अभी हाल में ही एक न्यूज आयी थी कि कुशीनगर एयरपोर्ट के लिये पैसे नही मिले तो 15 दिनों में काम कैसे पूरा होगा।

अब आपको पूरे मामले से पर्दा उठा रहे है दरअसल अभी भी नये एटीसी, टर्मिनल बिल्डिंग व गेस्ट हाउस सहित कईओ का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है परन्तु चुकी यह चुनावी वर्ष है समय कम है इस लिये पुराने पड़े एटीसी, टर्मिनल बिल्डिंग व गेस्ट हाउस सहित आवश्यक चीज़ो को 15 दिनों में मरमत का कार्य पूरा कर चलने के लायक बनाया जायेगा जिसे प्रधानमंत्री मोदी उद्धघाटन करेगें।तथा नये निर्माण का कार्य साथ मे जारी रहेगा।

हालांकि अभी विमानों की आवाजाही कहाँ से कहा तक होगी यह स्पष्ट नही है।आने वाले दिनों में साफ हो जायेगा जिसकी सूचना आप लोगों तक मिलेगी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular