देवरिया : जनपदीय द्रोणाचार्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथि देवरिया जनपद के यातायात निरिक्षक रामवृक्ष यादव द्वारा द्विप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की गयी तथा वशिष्ट अतिथि कृपाशंकर मालवीय द्वारा धवजारोहण हुआ । प्रतियोगिता में देवरिया नगर के दर्जनों विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने सहभाग किया
जिसमें आदित्य मणी त्रिपाठी प्रथम,स्नेहा गुप्ता द्वितीय,उत्कल यादव ,कृष्णा सैनी तृतीय स्थान, चाहत सैनी,द्विव्या मिश्रा चौथा स्थान पाकर जिले मे अपना स्थान बनाए। शेष 60% से उपर स्थान प्राप्त करने वालो में ज्योति विश्वकर्मा,आशिस यादव,आदित्य शर्मा,प्रिंस,सुहैल,ओम तिवारी,पुष्पांजली,दिव्या प्रकाश ,आदित्य,देवेश मणी,आदित्य सिंह,नितिश,चंद्रपाल,सान्या सिंह,सुप्रिया इत्यादी रहें। यह प्रतियोगिता जनपद के चार स्थानों पर आयोजित हुई जिसमें रूद्रपुर से 150,भाटपार से 50,सलेमपुर से 100 तथा देवरिया नगर से 200 प्रतिभागी प्रतिभाग किए ।
परीक्षा मे सफल छात्र/छात्राओं को मा॰ मुख्य अतिथि रामवृक्ष यादव व विशिष्ट अतिथि कृपाशंकर मालवीय (एडोकेट),उमाशंकर विश्वकर्मा(समाज सेवी),सत्य प्रकाश मिश्रा (अध्यापक राजकीय आई॰टी॰आई देवरिया),मृतुन्जय जी द्वारा पुरस्कार व प्रमाणपत्र वित्ररित किया गया।मा॰ मुख्य अतिथि का स्वागत प्रतियोगिता के संयोजक सुजित कुमार सिंह द्वारा माला पहनाकर व स्मृति चिह्नन देकर सम्मानित किया गया।विशिष्ट अतिथियों का भी स्वागत माला व स्मृति चिह्नन देकर किया गया । उपरेक्त जानकारी परीक्षा के संयोजक सुजित कुमार सिंह तथा व्यवस्थापक प्रभुनाथ गुप्ता ने बताया की परीक्षा मे उत्तीण छात्रों को मुख्य अतिथि रामवृक्ष यादव (TSI )यातायात निरिक्षक देवरिया व विशिष्ट अतिथियों द्वारा 26 जनवरी 2019 को शहर के न्यू कालोनी स्थित S.H.M पब्लिक स्कूल पर 1:30 बजे प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिया गया। इस दौरान शिक्षक ललित मणि तृपाठी,हरिओम गुप्ता, सुर्य प्रताप यादव, सचिन श्रिवास्तव, विनोद सैनी , खुशबू बरनवाल इत्यादि उपस्थित रहे।