कुशीनगर : रामकोला थाना क्षेत्र के गांव लालाछपरा में मनभड़ किस्म के युवकों ने पहले लड़की के साथ छेड़खानी की तथा जब उसके परिजनो ने इसका विरोध किया तो अपने घर वालो के साथ मारपीट किया जिसमें लड़की व उसके पिता और भाई को चोटें आई है।
इस समंध में पीड़ित लड़की के पिता हाकिम ने शनिवार को रामकोला थाने में छेड़खानी का आरोप गांव के ही नियाज पुत्र जमालुद्दीन तथा गुलागुदीन पुत्र मसरूदीन पर लगाया जो आये दिन लड़की के साथ छेड़खानी करते थे।
वही मुसिद आलम पुत्र यासीन ,यासीन पुत्र समुतरसार, नसरुद्दीन पुत्र अदालत, रुस्तम आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।जिन पर आरोप लगाया है कि छेडख़ानी का विरोध जताने पर मारपीट की है पुलिस ने तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है वही मामला दर्ज होने के बाद सभी अभियुक्त घर से फ़रार बताये जा रहे है।