बाईक सवार बदमाशों ने व्यापारी से दो किलो चांदी की बैग लूटी

0
546
प्रतीकात्मक

कुशीनगर : गुरुवार शाम को अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के हरपुर सुक्कड के पास ज्वेलर्स व्यापारी से बाईक सवार दो बदमाशों द्वारा 2 किलो चांदी रखा बैग लूट का मामला सामने आया है।सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.