कप्तानगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत, घर से बदबू आने पर पड़ोसियो को चला पता

0
680

कुशीनगर : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पचार में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है जिनमे माँ-बेटी और उनका नाती शामिल है।शवों के पास जहरीला पदार्थ मिलने की भी बात सामने आयी है।

मौत का मामला सामने जब आया जब पड़ोसियों को घर से बदबू आने लगी तो लोगों को शक हुआ तब मामला उजागर हुआ बरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।वही तीन लोगों की मौत हत्या या आत्महत्या के बीच बना हुआ है जो सही जाँच से उजागर होगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.