Sunday, November 3, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकप्तानगंजचोरी की बोलेरों तथा मोटरसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार...

चोरी की बोलेरों तथा मोटरसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार…

कुशीनगर : रामकोला व कप्तानगंज थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुऐ मथुरा नगर तिराहे से तीन शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से चोरी की एक बोलेरों तथा बाईक बरामद किया गया ,जाँच में पता चला की बोलेरों गाड़ी कप्तानगंज से तथा बाईक जनपद महराजगंज से चोरी की गयी थी।

वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान भोला महतो पुत्र सुखराम महतो निवासी लउरिया,थाना लउरिया जिला मोतीहारी बिहार, अभिषेक त्रिपाठी पुत्र सुरजन त्रिपाठी निवासी धनेवा धनेई थाना- कोतवाली महराजगंज जिला- महराजगंज, तथा अनूप त्रिपाठी पुत्र गुड्डू त्रिपाठी निवासी धनेवा धनेई, थाना- कोतवाली व जनपद महराजगंज के रूप में हुई। जिन पर पुलिस ने मु0अ0सं0 56/19 धारा 41/411/414 भा0द0वि0 में मामला पंजीकृत करते हुऐ जेल भेज दिया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular