Home कुशीनगर समाचार पुलिस अधीक्षक ने एसएसबी, पीएसी व पुलिस बल के साथ पैदल मार्च...

पुलिस अधीक्षक ने एसएसबी, पीएसी व पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया

0

कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने शनिवार को पीएसी, सीमा सशक्त बल की एक कंपनी और कोतवाली पुलिस के साथ आने वाले पर्व एव लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों में सुरक्षा भरोसा दिलाने के कोतवाली से पैदल मार्च किया।

पैदल मार्च नगर के प्रमुख चौराहे से होते हुए कटकुइया मोड़ से खिरिया टोला, परसौनी कला,सिधुआ बाजार,बसहिया, सेमरा तक फ्लैग मार्च किया गया। तथा वहाँ से पुनः पडरौना आकर समाप्त हो गया।इस दौरान सीओ सदर नितेश प्रताप सिंह, निरीक्षक कोतवाली मथिलेश राय व आधा दर्जन उप निरीक्षक मार्च में मौजूद रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version