Monday, September 9, 2024
Homeअन्यप्रयागराज को गौरवान्वित किया अरहम सिद्दीकी ने

प्रयागराज को गौरवान्वित किया अरहम सिद्दीकी ने

शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय सम्मान.
जयंतीपुर कठार निवासी मोहम्मद सिद्दीक के पुत्र मोहम्मद अरहम सिद्दीक को शिक्षा तथा समाज सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित सम्मान यंग इंडिया चेंजमेकर अवॉर्ड के तहत नेशनल बिल्डर अवॉर्ड तथा नेशनल पीपल चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया l यह दोनों सम्मान पटना में एक रंगारंग समारोह में सत्यकाम आनंद बॉलीवुड फिल्म अभिनेता ने सत्यम इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आप टेक्नोलॉजी पटना के सभागार में प्रदान किया ।इस सम्मान समारोह उत्तर प्रदेश ,बिहार ,मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, झारखंड ,दिल्ली ,राजस्थान इत्यादि प्रदेशों के लगभग 70 समाजसेवी और शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया l यह कार्यक्रम स्किन माइंड फाउंडेशन के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय यूथ कमेटी द्वारा आयोजित किया गया था l
इसके पूर्व भी अरहम को कई सम्मान जैसे प्रयाग गौरव सम्मान, मोस्ट इनोवेटिव टीचर अवॉर्ड ,विज्ञान प्रसार सम्मान और बेस्ट टेक्निकल टीचर अवार्ड मिल चुका है और अरहम प्रतिवर्ष सैकड़ों गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा देते हैं अभी हाल ही में इनको प्रोजेक्ट 54 अंतरराष्ट्रीय कैलिफोर्निया का भारतीय राष्ट्रीय समन्वयक भी घोषित किया गया l प्रतिदिन 10 से 12 घंटे अध्यापन करते हैं l

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular