होली के दिन बीजेपी नेता कलराज मिश्र का चुनाव में जाने को लेकर आया बड़ा बयान…

0
617

देवरिया : बीजेपी के वरिष्ठ नेता व देवरिया से सांसद कलराज मिश्र ने लोकसभा के चुनाव लड़ने को लेकर न्यूज एजेंसी एनआईए से बातचीत में बड़ा बयान

जहाँ उन्होंने अपने आप को इस बार के लोकसभा चुनाव में कही से भी उम्मीदवार नही होने की बात कही है जिसका मतलब है कि अब इस बार चुनाव नही लड़ेंगे। तथा पार्टी से पार्टी के अंदर अन्य जिम्मेदारी लेकर संगठन में कार्य करने की बात कही है।

लेकिन अब सवाल यह उठ रहा कही ऐसा तो नही इस बार उनको टिकट मिल ही नही रहा हो इसके पहले ही श्री मिश्र ने चुनाव नही लड़ने को लेकर हथियार डाल दिये जो राजनीतिक हलकों में चर्चा जोरों पर है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.