खड्डा में युवक की निर्मम हत्या,सिर कटी लाश और बाईक मिला, अब शव की हुई पहचान…

1
1073

कुशीनगर : खड्डा थाना क्षेत्र गाँव मठिया नहर की पटरी पर सुबह एक युवक की सर कटी लाश और बाईक मिला था जिसकी अब पहचान बंधू छपरा निवासी राजकुमार मदेशिया नाम के युवक के रूप में हुई है परीजनों का कहना है की वह खड्डा जाने के लिये निकला था तथा गाँव के ही किसी व्यक्ति द्वारा दुश्मनी के चलते हत्या की गयी है समाचार लिखे जाने तक कटे सिर का पता नहीं चला था पुलिस छानबीन में जुटी है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

1 COMMENT