कुशीनगर :विशुनपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वालें दर्जनों गाँव के किसानों ने अपने गन्ने का आवंटन रामकोला के पंजाब मिल की जगह महराजगंज जिले के गडौरा शुगर मिल पर किये जाने से नाराज किसानों ने रविवार को पडरौना-बलकुड़िया मार्ग जाम कर विरोध जताया.
किसानों का कहना है की अकबरपुर गांव में विगत कई वर्षो से रामकोला स्थित पंजाब चीनी मिल का गन्ना क्रय केंद्र लगता रहा है परन्तु इस बार अकबरपुर, कुदौना, करमैनी, विंदल छपरा, तेजवलिया अन्य गाँव के गन्ने का आवंटन बिना हमें सूचित कियें महराजगंज जिले के गडौरा शुगर मिल पर कर दिया गया है जहां हम अपना गन्ना नहीं देना चाहते.
किसानों ने कहा की इस मामले को हमने पिछले माँह मुख्यमंत्री व गन्ना आयुक्त को पत्र भेजकर आवंटन बदलने की मांग की थी परन्तु बावजूद किसानों की इस मांग की तरफ से ध्यान नहीं दिया गया जिससे हमने मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.