तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंदा, दो बच्चे गंभीर घायल…

0
665
प्रतीकात्मक

कुशीनगर : गुरुवार देर शाम कसया थाने के एनएच 28 पर बरवा जंगल के पास तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गयी।तथा साथ मे बाइक पर बैठे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिनकी ईलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार सोफिगंज अवरवा थाना तृकपट्टी निवासी अमरेंद्र मणि त्रिपाठी अपनी बाइक UP 57 AD 1586 से गोरखपुर से फाजिलनगर के तरफ जा रहे थे कि बरवाजंगल गांव के होटल के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिससे बाइक चालक अमरेंद्र मणि त्रिपाठी व उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि बाइक पर बैठे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज जारी वही कार चालक गाड़ी लेकर भागने में  कामयाब हो गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.