दिल्ली : बुधवार को पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में देश के वैज्ञानिक द्वारा बड़ी उप्लाधियो हासिल करने तथा अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत दुनिया का चौथा अंतरिक्ष महाशक्ति बन चूका है.
पीएम मोदी ने कहा की इस मिशन का नाम शक्ति रखा गया था जो ( लो अर्थ ऑर्बिट )के 300 किलोमीटर दूर सेटललाइट को मिशाइल द्वारा मात्र तीन मिनट के समय में मार गिराया.
साथ ही पीएम ने कहा की इस प्रक्रिया के दौरान भारत ने सभी अन्तर्राष्ट्रीय संधि और कानून का पालन किया गया है तथा यह केवल अपनी सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है इसका प्रयोग किसी दुसरे देश के खिलाफ़ नहीं होगा.
क्या होंगे इसके फायदे – भारत अब इस तकनीक के माध्यम से अपने देश पर किसी दुसरे देश की सेटलाइट की किसी गतिविधियों को रोंक सकता है यानि की उस सेटलाइट को आंतरिक्ष में ही मिसाइल द्वारा मार गिरा सकता है.
अपडेट जारी…