श्रीनगर: नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है।पाकिस्तान ने आज भी सीजफायर तोड़ा. अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC के इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग में आज 8 लोगों की की मौत हुई है जबकि सात लोग घायल हुए हैं।
मरने वालों में चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. अरनिया सेक्टर में 4 लोग घायल हुए हैं. रजौरी के नौशेरा सेक्टर में सेना के एक पोर्टर समेत 3 घायल हैं. पुंछ के बालाकोट सेक्टर में भी एक व्यक्ति घायल हुआ है।
बीएसएफ ने भी पाक फायरिंग का करारा जबाब दिया।