गौरीबाजार में युवती की चाकू से निर्मम हत्या,17 को तिलक 23 अप्रैल को थी शादी…

0
621
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

देवरिया : रविवार को गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सीरजम गांव के प्रेमशीला पुत्री रामदरश कन्नौजिया की गौरीबाजार से मार्किट कर घर जाने के दौरान एक युवक ने पीछा कर चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया ईलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.युवती की इसी बीच 17 अप्रैल को तिलक और 23  अप्रैल को शादी थी जिसकी खरीदारी के लिये मार्किट गयी थी. पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर जाँच कर रही वहीं अभी हत्यारा युवक पुलिस की गिरफ्त से दूर है..  

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.