Tuesday, December 5, 2023
Homeअन्यजेल सुपरिटेंडेंट पर जबरन मुस्लिम कैदी की पीठ पर “ओम” गुदवाने का...

जेल सुपरिटेंडेंट पर जबरन मुस्लिम कैदी की पीठ पर “ओम” गुदवाने का आरोंप, कोर्ट ने जाँच के दिये आदेश…

दिल्ली : तिहाड़ जेल के जेल नंबर 4 बंद एक मुस्लिम कैदी ने जेल के सुपरिटेंडेंट पर जबरन पीठ पर ओम नाम गुदवाने का आरोंप लगाया है मामला सामने आने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए, अदालत ने एक विस्तृत जांच का आदेश दिया है जिसके तहत पहले कैदी को जेल नंबर 4 से जेल नंबर 1 में शिफ्ट किया गया है तथा कोर्ट के निर्देशानुसार जाँच की जा रही मामले में दोषी पाये जाने पर जेल सुपरिटेंडेंट पर कड़ी कार्यवाही हो सकती है.

वहीं एआईजी (जेल) पीआरओ, राज कुमार ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक मुस्लिम कैदी की पीठ पर “ओम” का टैटू लगाया, जेल अधीक्षक द्वारा: मामले का संज्ञान लेते हुए, अदालत ने एक विस्तृत जांच का आदेश दिया था और कैदी को एक अलग स्थान पर स्थानांतरित किया गया है और जाँच जारी रिपोर्ट आने पर अगली कार्यवाही की जायेगी.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular