दिल्ली : तिहाड़ जेल के जेल नंबर 4 बंद एक मुस्लिम कैदी ने जेल के सुपरिटेंडेंट पर जबरन पीठ पर ओम नाम गुदवाने का आरोंप लगाया है मामला सामने आने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए, अदालत ने एक विस्तृत जांच का आदेश दिया है जिसके तहत पहले कैदी को जेल नंबर 4 से जेल नंबर 1 में शिफ्ट किया गया है तथा कोर्ट के निर्देशानुसार जाँच की जा रही मामले में दोषी पाये जाने पर जेल सुपरिटेंडेंट पर कड़ी कार्यवाही हो सकती है.
वहीं एआईजी (जेल) पीआरओ, राज कुमार ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक मुस्लिम कैदी की पीठ पर “ओम” का टैटू लगाया, जेल अधीक्षक द्वारा: मामले का संज्ञान लेते हुए, अदालत ने एक विस्तृत जांच का आदेश दिया था और कैदी को एक अलग स्थान पर स्थानांतरित किया गया है और जाँच जारी रिपोर्ट आने पर अगली कार्यवाही की जायेगी.
AIG (Prisons) PRO, Raj Kumar on "Om" tattooed on the back of a Muslim prisoner at Delhi's Tihar jail, by jail superintendent: Taking cognisance of the matter, Court had ordered a detailed inquiry & that the prisoner be shifted to a different prison. (19.04.2019) pic.twitter.com/gE3qjLBAHr
— ANI (@ANI) April 20, 2019
AIG (Prisons) PRO on "Om" tattooed on back of a Muslim prisoner at Delhi's Tihar jail, by jail superintendent: An inquiry committee has been constituted, report will be brought before Court. Action will be taken as per further order. Prisoner shifted from jail no 4 to 1. (19.04) pic.twitter.com/68Bz9Chf3j
— ANI (@ANI) April 20, 2019