कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज सोमवार को थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के एक अभियुक्त को वाहन सहित गिरफ्तार किया गया जो डीसीएम वाहन में 600 पेटी अवैध शराब भर कर बिहार में सप्लाई के लिये ले जा रहा था.बरामद शराब की कीमत लगभग 21 लाख रुपये बतायी गयी है.
शराब से भरा डीसीएम हरियाणा से बिहार जा रहा था औरपकड़े जाने वाला व्यक्ति हरियाणा राज्य का रहने वाला जिसके उपर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया है.