कुशीनगर : कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में हुई सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे हैं पांचवी आरोपी ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी से आए दबाव में आकर आरोपित अजय गौड़ ने सोमवार दोपहर सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया जहा सुनवाई के बाद सीजेएम ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इसके पूर्व इस मामले से जुड़े चार आरोपितों राजू यादव, मनोज पारस गौड़, विशाल और संजीत प्रसाद को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है
वहीं इतने गंभीर मामले में पीडिता का मेडिकल जाँच एक हफ्ते बाद भी कराने में पुलिस विफ़ल रही जिससे कुबेरस्थान पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है.आखिर क्या कारण है की पीडिता की मेडिकल अभी तक नहीं कराया गया.