लखनऊ : शनिवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी जिले के करहल थानाक्षेत्र के कंजरा गांव के पास एक निजी बस जो दिल्ली से वाराणसी जा रही थी किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गयी जिससे बस में सवार 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है तथा 30 लोग घायल बताये जा रहे जिनका ईलाज सैफई के पीजीआई में ईलाज चल रहा है.
7 dead and 34 injured after a bus rammed into a truck on Agra-Lucknow Expressway near Mainpuri pic.twitter.com/sBjWuaSzu1
— ANI UP (@ANINewsUP) April 21, 2019