Advertiseing
Home अन्य लोकसभा चुनाव के लिये नेता जी ने दुल्हे के रूप में बरातियो...

लोकसभा चुनाव के लिये नेता जी ने दुल्हे के रूप में बरातियो संग किया नामांकन…

0
730
ANI

यूपी : चुनावी मौसम में नेता जी लोग जनता को अपनी तरफ ध्यान दिलाने के अजीबोगरीब तरीके खोजते है इसी कड़ी में प्रदेश के शाहजहांपुर में कल देखने को मिला जहा संयुक्त विकास पार्टी के उम्मीदवार वैद राज किशन ने पुरे दुल्हे की पोशाक घोड़े की सवारी और अपने समर्थको को बाराती के रूप में लेकर पर्चा भरने गये.

जहा ANI से बात-चीत में वैद राज ने कहा मै राजनीती का दामाद बन कर जा रहा हु तथा मेरी दुल्हन 28 मई को वोटों को गिनती के बाद आयेगी.अब देखना है जनता इनकी जीत के रूप में दुल्हन देती है या फिर केवल बारात तक ही सिमित रहते है.

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS