Wednesday, May 1, 2024
Homeप्रदेशअन्य राज्यों से आने के लिये, जनसुनवाई पर करे आवेदन, जाने पूरी...

अन्य राज्यों से आने के लिये, जनसुनवाई पर करे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया…

लखनऊ : यूपी सरकार ने जनसुनवाई पोर्टल पर दो नये विकल्प जारी किये है।जो निम्न है

    1. प्रवासी पंजीकरण : यूपी से अन्य राज्यों को जाने वाले
  1.        अन्य राज्यों से यूपी आने के लिये.

अतः : अगर आप देश के अन्य राज्यों में फसे है और यूपी आना है तो आपको दूसरे विकल्प को चुनना होगा।

कैसे करेगा कार्य- फॉर्म open होने पर यहाँ मोबाइल नंबर से दर्ज करते ही इस पर OTP आयेगा।जिसे दर्ज करने पर, आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

1- जहां आपसे पूछा जायेगा आपसे यात्री श्रेणी के बारे में पूछा जायेगा जिसे चयन करना होगा।जैसे

  • प्रवासी श्रमिक (migrant worker)
  • छात्र(student)
  • तीर्थयात्री(pilgrim)
  • पर्यटक(tourist)

2-

  • नाम (name)
  • आयु (age)
  • लिंग(gender)चयन
  • पहचान पत्र (identity card) का चयन
  • पहचान पत्र संख्या दर्ज करना 
  • अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे, अगर हा तो चेक करें

3- यात्रा कैसे करेगें 

  1. यहाँ आपको अपनी यात्रा कैसे करेगे उसकी जानकारी देनी है यानी आपके पास निजी वाहन है।
  2. या यात्रा के लिये सरकार से अनुरोध करेगें

4- यहाँ आपको अपने सर्दी जुकाम में बारे में जानकारी देते हुये हा या नही का चयन करना है।

5- अगर आप 14 दिनों तक कोरोटाइन में रहे है तो उसकी जानकारी देनी है।

आगे-

जहाँ आपसे जिस राज्य में फसे है वहाँ का जानकारी और आपके घर का पता दर्ज करना पड़ेगा।

साथ ही अपने घर के एक व्यक्ति का नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

आखिर में दिये गये घोषणा पत्र को चेक करते हुये फॉर्म को सबमिट करना है।

जनसुनवाई की Offical वेबसाइट

नोट : देवरिया लोकसभा के अंतर्गत आने वाले लोगों के लिये, सांसद डॉo रमापति राम त्रिपाठी द्वारा भी एक फॉर्म भरवाया जा रहा जिसका लिंक निचे दिया गया है.आप भर सकते है.

सांसद द्वारा जारी फार्म भरे…क्लिक करे

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular