पडरौना-कसया मार्ग पर ऑटो और टैंकर की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक लोग घायल….

0
810

कुशीनगर : कसया थानाक्षेत्र के जानकीनगर निकट कमला धर्मकांटा के पास ऑटो और टैंकर की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 15 लोग घायल हुये है जिनमे 4 बच्चे भी शामिल है.घटना के बाद स्थानीय लोग और यूपी-100 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया जहा ईलाज जारी घायलों में दो लोगों की हालत्त गभीर बताई जा रही है.

इस समंध में और जानकरी जुटाने का प्रयाश किया जा रहा है…

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.