प्रयागराज : करछना थाना क्षेत्र के कपूर गांव में विवाहिता और उसके दो बच्चों की आग में जलकर मौत हो गयी जिनमे,बच्चों के शव एक बॉक्स से मिले है मृतका के मायके वालो ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.बच्चों की उम्र 8 वर्ष एव 6 वर्ष था.सूचना पर पहुची पुलिस ने अधजले शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.जाँच के बाद ही इन मौतों के कारण का सही पता चल पायेगा हत्या है या सामूहिक आत्महत्या ?.