रफ़्तार का कहर- भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत दो दर्जन से अधिक घायल…

0
787
Tweet By ANI

लखनऊ : शनिवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी जिले के करहल थानाक्षेत्र के कंजरा गांव के पास एक निजी बस जो दिल्ली से वाराणसी जा रही थी किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गयी जिससे बस में सवार 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है तथा 30 लोग घायल बताये जा रहे जिनका ईलाज सैफई के पीजीआई में ईलाज चल रहा है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.