Home कुशीनगर समाचार कसया सदन में फिर उठा कुशीनगर एयरपोर्ट मामला, कब तक क्या होगा कुछ...

सदन में फिर उठा कुशीनगर एयरपोर्ट मामला, कब तक क्या होगा कुछ पता नही

0

कुशीनगर : कुशीनगर एयरपोर्ट के 80% कार्य 1 वर्ष से पूरा है जल्द बाकी कार्य पूर्ण कराकर इसे शुरू कराये व विपक्ष को इस मौके पर धरना प्रदर्शन करने का मौका नही देने का मांग सांसद विजय दूबे ने लोकसभा में तीसरी बार शून्यकाल के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री से की।

साथ ही कहा की एयरपोर्ट शुरू होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। कुशीनगर एयरपोर्ट मामले को लेकर सांसद विजय दूबे ने इसके पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया था जहाँ उन्हें आश्वासन तो मिला परन्तु उसका असर धरातल पर नही दिखा।

इस कारण फिर इस मुद्दे को सदन में उठाकर अपनी मांग दोहराई परन्तु सरकार की तरफ से कब तक क्या होगा कुछ पता नही, जिला प्रशासन ने अब पुरी गेंद सरकार के पाले में डाल दिया है, अब देखना है कब तक इस मामले पर सरकार पहल कर उड़ान शुरू कराती है।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version