Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया 3 महीने चला शौभाग्य योजना से लगा पोल, 5 महीने से बदलाव...

3 महीने चला शौभाग्य योजना से लगा पोल, 5 महीने से बदलाव के इंतज़ार में

0
385

कुशीनगर : तमकुहीराज तहसील के गांव विजयपुर उत्तरपट्टी में शौभाग्य योजना से इसी वर्ष के जनवरी माह में विधुतीकरण हुआ,वही मार्च में ही ट्रांसफार्मर लगा मुख्य पोल दोनों बीच से टूट गया।

गांव ने लगातार इसकी शिकायत सबस्टेशन गुरवालिया के जेई से की परन्तु विभाग के अधिकारी सुनने को तैयार नही,अब हाल ये है की 5 महीने बीतने के बाद भी टूटा पोल वैसे ही पड़ा है।

जिससे कोई अनहोनी की आंशका हरदम बनी रहती है,इसका फ़ोटो व जानकारी बक्शीनाथ यादव ने ट्विटर के माध्यम से विभाग व मंत्री जी करते हुऐ पोल बदलने की मांग की है।

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS