Friday, April 11, 2025
Homeगोरखपुरविश्वविद्यालयों की परीक्षा सितंबर के आखिर तक करानी होगी,UGC ने जारी किया...

विश्वविद्यालयों की परीक्षा सितंबर के आखिर तक करानी होगी,UGC ने जारी किया दिशानिर्देश

गोरखपुर :अगर आप गोरखपुर विश्वविद्यालय या महाविद्यालय के छात्र हैं।और आप का कोई पेपर कोविड-19 के वजह से रुका है तो आपके लिये बड़ी ख़बर है।

दिनांक 06 जुलाई को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों/संस्थानों द्वारा टर्मिनल सेमेस्टर/अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने को लेकर संशोधित दिशानिर्देश जारी किए है।

जिसके तहत सभी विश्वविद्यालयों व संस्थाओं को परीक्षाएं ऑफ़लाइन/ऑनलाइन/ब्लेंडेड (ऑनलाइन+ऑफ़लाइन) मोड में सितंबर 2020 तक पूरी करानी होंगी। 

अब इस दिशा निर्देश के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय भी जल्द अपनी बाकी बची परीक्षाओं के लिए नई टाइम टेबल जारी कर सकता है।

तो आप अपनी बची हुई परीक्षा के लिये तैयारी में जुट जाये।

गौरतलब है कि इसके पूर्व गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा बाकी बची परीक्षाओं के लिए 7 जुलाई से होनी थी परन्तु इसका विरोध होने पर परीक्षा स्थगित कर दिया गया था।

Download UGC Revised Guidelines on Examinations for the Universities

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular