विकास दुबे का सहयोगी अमर दुबे एसटीएफ से मुठभेड़ में ढेर

0
1249

लखनऊ :विकास दुबे व उसके गैंग के सदस्यों के पीछे पड़ी यूपी एसटीएफ की टीम ने हमरीपुर पुलिस के सहयोग से विकास दुबे गैंग के शातिर अपराधी अमर दुबे को एक मुठभेड़ में मार गिराया है।

यह मुठभेड़ जनपद हमीरपुर के थाना मौदहा में हुआ है।

बताया जा रहा है कि कानपुर में पुलिस पर फायरिंग व हत्या में अमर दुबे, विकास दुबे की छत पर मौजूद था।

वही अभी विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसके तलाश में लगातार टीमें लगी है।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.