Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार हनुमानगंज नाबालिग बेटी ने लगाया मां पर बेचने ले जाने का आरोप, पुलिस...

नाबालिग बेटी ने लगाया मां पर बेचने ले जाने का आरोप, पुलिस ने चाइल्ड लाइन भेजा

0
1166
Kushinagar news

कुशीनगर : गुरुवार को हनुमानगंज थाना क्षेत्र के केशवपट्टी की छितौनी में मां अपने नाबालिग बेटी को लेकर खरीदारी करने पहुँची।

जहां लड़की ने खरीदारी का कारण अपनी मां से पूछा तो बरेली जाने की बात कही, जिस पर लड़की को अपने साथ कुछ गलत होने का शक हुआ।

वह जैसे ही छितौनी से जाने की तैयारी की लड़की ने शोर मचाकर मां द्वारा बरेली में बेचने का कह बचाने की गुहार लोगों से लगाने लगी।

Advertiseing

जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हुई तभी वहां पुलिस भी पहुँच गयी।जिसने लड़की की बात सुन उसकी मां को खोजें तबतक वह फ़रार हो चुकी थी।

पुलिस ने बच्ची से जानकारी जुटाई और उसे चाइल्ड लाइन को सौप दिया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS